UP Police SI Recruitment 2025 Braking News: यूपी में नई यूपी पुलिस SI नौकरियों का , पुलिस विभाग में 26596 वैकेंसी, ऐसे करे आवेदन और जाने पूरी जानकारी
UP Police SI Bharti 2025: यूपी में सरकारी नौकरी फिर से आ गया युवाओं के लिए काम की खबर खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से SI समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चूका है है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 26596 से पदों पर भर्तियां होंगी. और साथ में ही अलग - अलग योग्ताएं है।
UP Police Sub Inspector SI Civil Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बंपर भर्ती निकली गयी है . उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (UPPRPB) की तरफ से सब UP Police Constable PAC,UP Police Constable Special Force,UP Police Constable Female Battalion,UP Police Constable Civil Police,UP Police Constable PAC Armed Force,UP Police Constable Mounted Police (Horse Rider),UP Police Jail Warden,UP Police Sub Inspector SI Civil PoliceUP Police Platoon Commander समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से कुल 26596 पर भर्तियां होनी हैं.
अगर आप और सूचना लेना चाहते हो तो UPPRPB website से ले सकते है
इन भर्ती के लिए के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू होगी.
यूपी पुलिस में निकली इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन सूचना जारी हुआ है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है. इसमें आवेदन शुरू होन के बाद कैंडिडेट्स up police ऑफिसियल website से फॉर्म को भर सकेंगे।
UP Police SI Recruitment 2025 फॉर्म : ऐसे करें आवेदन कर सकेंगे
इस वैकेंसी में आवेदन शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद UP Police PRPB Constable, Jail Warden, Sub Inspector SI Daroga Upcoming Recruitment 2025 के लिंक पर जाए
अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर जाना होगा.
अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
registation में जो डॉक्मेंट लगे पहले से रेडी रखो।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
UP Police SI फॉर्म APPLY Qulifycation : कौन कर सकता है आवेदन कर सकता है ?
यूपी पुलिस की इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स के पदों के अनुसार योग्यता के अनुसार अपना पोस्ट की डिटेल्स देख सकेंगे. हालांकि, जेल वार्डन के पद पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास की योग्यता मांगी जाती है. वहीं, सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना जरूरी है.
मह्त्वपूर्ण :- जो भी लोग UP Police SI Recruitment भरना कहते है, तो अभी तो सिर्फ नोटिफिकेशन up police के आया है अभी कोई date जारी नहीं हुआ है, इसका फॉर्म जल्दी ही apply होगा उससे पहले आप आपने सभी doucment तैयार रखो।
जैसे ही अप्लाई होने लगेगा आपको NEWZ SEVA की तरफ से जल्दी से ही बताया जायेगा।
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ